50+business motivational quotes in hindi

बिजनेसमैन कोट्स मतलब की एक बिजनेसमैन इंसान या आदमी के लाइफ में क्या-क्या होता है या नहीं होता है।अपनी टीम को किस तरह से गाइड करना है बिजनेस को कैसे ग्रो करना है किस टाइम लॉस होता है।
या फिर आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन क्यों नहीं बन सकते हो या फिर आप सक्सेसफुल बिजनेसमैन कैसे बने हैं ।

और बिजनेसमैन से जुड़ी बहुत सारी शायरियां स्टेटस कोट्स आदि का यहां पर हमने कलेक्शन दिया है।
वह आप लोगों को काफी पसंद आएगा यहां आने के बाद आप लोग को किसी दूसरे ब्लॉग या फिर साइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी 

लम्बा सफ़र तय करना है तो…ठोकरों से मुलाकात लाज़मी है…!!

Customer आये या जाये, हमेशा ही उसका मुस्कराते चेहरे के साथ स्वागत और विदा करे। अन्यथा उसका आपके पास आने का कोई मतलब ही नहीं।

जंगल में राज दो ही लोग करते हैं या तो शेर या फिर से शेर के यार। इसलिए व्यापार करते वृक्त या तो खुद शेर बनो या फिर शेरों से यारी रखो।

एक businessman employee उसका सम्मान है, गर्व है। एक अच्छे businessman को उसके employee के बिना कुछ कहे ही पता चल जाता है कि उसकी क्या problem है।

Business ही एक ऐसी Business है जिसमें दिमाग का ज्यादा और बाद में पैसे का उपयोग होता है, क्योंकि लोगों राज अपने खुद ही बतातें हैं और मैने डूबते देखा है ।

business motivational quotes

ईमानदारी से कर्म करने वालों के शौक भले ही पूरे ना हो पर नींद जरूर पूरी हो जाती है .

जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो, Job करते हैं पर जिनको अपने आप पर भरोसा होता है,, वो Business करते है।

एक बड़ा नौकर बनने से बेहतर है,
एक छोटा मालिक बन जाय जाए।

आराम की तो बस नौकरी होती है,
Business में आराम हराम होता है।

जिस दिन सोना छोड़ कर मेहनत कर लेगा पूरा तेरा ख़्वाब हो जाएगा,
हर मुश्किल का हल मिलने लगेगा तुझे तू खुद बखुद लाजवाब हो जाएगा।

कर दिखा कुछ ऐसा की कोई तुझसे,
बेहतर बनने की नहीं तेरे जैसा बनने की सोचे।

business motivational quotes in hindi

कभी किसी की इतनी परवाह मत करो.. की वो,बेपरवाह हो जाए..

नामुमकिन सिर्फ नजरिया होता है ख़्वाब नहीं,
ऐसा कोई कार्य नहीं जो कड़ी मेहनत से हो सकता है,,
आसान नहीं।

Business में सफलता सात दिन में नहीं मिलती पर जब मिलती है,
तो सात जन्मों की कमाई कुछ सालों में ही कर देती है।

आँखों को मंज़िल पर गढ़ाकर,
क़दमों को मंज़िल की और बढ़ा कर,
थमना नहीं तब तक जब तक दुनिया पर,
राज नहीं कर लेते अपना नाम बना कर।

अगर चाहता है तू भी ख़्वाबों को सच कर दिखाना,
तो लड़ना शुरू कर दे और बंद कर दे मुसीबतों से बच कर दिखाना।

खुद को इस काबिल बनाओ कि तुम्हारे इत्र से ज्यादा तुम्हारे चरित्र की महक आए

तू गिरकर उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना।
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है,,
तो किस्मत भी पलट जाएगी।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है।
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है।

नौकरी करके आप केवल EMI और बिल ही भर सकते हैं,
BMW और AUDI के लिये मालिक ही बनना पड़ेगा।

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

Leave a Comment